मंगलवार, 23 जून 2020

बालिका ग्रह मामले में कारवाई को लेकर दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर l आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर ने ज़िला सयोजक अरविंद बालियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल कानपुर राजकीय बालगृह में नाबालिग लड़कियों के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जांच हाइकोर्ट की निगरानी में गठित SIT द्वारा कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई के संदर्भ में ज्ञापन दिया।


ज़िला संगठन प्रभारी रोहन त्यागी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालगृह से आयी खबर रौंगटे खड़ी करने वाली है। कानपुर के बालगृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है।अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किये गए बालगृह वर्तामन समय मे अनाथ, बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज़्ज़त के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं। यही नही पूरे प्रशासन के नाक के नीचे इस बालगृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव भी मिली हैं, मतलब साफ है कि बालगृह से सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार, संविधान, नियम क़ायदा और मानवीय मूल्यों का कोई स्थान नही है। 


ज़िला संयोजक ने सभी जनपद वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता देवरिया महिला संरक्षण गृह और मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड के दर्द को भूल नही पाई थी कि कानपुर की इस घटना से इस आशंका को स्पष्ट बल मिलता है कि ऐसी घिनौनी घटनाओं की पुनरावृत्ति प्रदेश भर के बालिका गृह एवं महिला संरक्षण गृह में रही होगी। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से निवेदन करती है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हाइकोर्ट की निगरानी में गठित SIT के द्वारा की जाए। इस घटना के दोषियो को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसे घिनौने कृत्य की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। ज़िला सचिव हजी तसव्वर हुसैन ने पीड़िताओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए। इन बिंदुओं पर मानवीयता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, स्वस्थ और बेहतर भविष्य के लिये प्रभावी आदेश दिए जाने की मांग करती है ।


 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान जिला सचिव हाजी तसव्वुर हुसैन जिला संगठन प्रभारी एवम् जिला प्रवक्ता रोहन त्यागी चरथावल विधानसभा प्रभारी सिताब त्यागी, आफताब आलम, महिला विंग से मंजू चौधरी जी ममता जी मौजूद रहेl


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...