बुधवार, 17 जून 2020

अश्लील फोटो खींच बंधक बनाने व रंगदारी मांगने वाला गैंग दबोचा


टीआर ब्यूरो 


 मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस ने लोगांें को अश्लील फोटों खींचकर बलात्कार केमामले में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपये मांगने वाले गिरोह की महिलाओं सहित सात लोगों को शस्त्रों व कार सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बंधक बनाये गये कार चालक को मुक्त करा लिया है। 


सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के गन्नौर के गांव खेडी गुर्जर निवासी रौकी पुत्र जयभगवान ने देर रात थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि वह अपने चचेरे भाई विनोद पुत्र लालचंद के साथ गन्नौर बस स्टैंड पर अपनी ईओ गाडी को किराये पर चलाने का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि 15 जून की रात वह सोनीपत जा रहे थे। बस स्टैंड पर रोहतक निवासी सानिया व रेनू नामक महिलाएं खडी मिली, और उन्हांेने उनकी गाडी को मुजफ्फरनगर के लिये बुक करने के लिये कहा। उनके द्वारा इंकार करने पर दोनांें महिलाओं ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में जिंन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है। तरस खाकर वह दोनों महिलाओं को लेकर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल आ गये यहां इंतजार व एक अन्य महिला मुकेश बुलेट बाइक पर सवार होकर आये और उन लोगों को केवलपुरी मौहल्ला में वकील के मकान में ले गये। यहां चांद, इजराइल, दिनेश भी आ गये। इन सभी लोगों ने दोनों के साथ मारपीट करते हुए राॅकी और रेनू के अश्लील फोटो व वीडियो बनाई और उन्हंे धमकी दी कि वह उन दोनों को बलात्कार के मामले में जेल भिजवा देंगे। जेल जाने से बचने के लिये उनसे 10 लाख रूपयों की मांग की गई और उनसे उनके घर पर फोन कराया गया। राॅकी यह बहाना बनाकर कि घर वाले पैसे लेकर आ गये है वहां से निकला और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने राॅकी के साथ जाकर बंधक बनाये गये विनोद को रूडकी रोड से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी तीनों महिलाओं व चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से शस्त्र व एक कार, बाइक व पीडितों की कार बरामद कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल रवाना कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...