टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर में आग लगने की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस।
सोमवार शाम करीब साढे पांच बजे क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में डायल 112 व थाना पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई गांव में घुसी।तभी कुछ देर बाद ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आ गई।पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाई की गांव में आग कहां पर लगी है तो ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जताई।काफी देर बाद पूछताछ करने पर पुलिस गांव के ही विकलांग टेलर मास्टर सुबोध पुत्र जगदीश की दुकान पर पहुंची तो सारा मामला फर्जी निकला।सुबोध अपनी दुकान पर शराब के नशे में बैठा था। उसने कहा कि मैंने ही पुलिस को सूचना दी थी। और अपने साथी से फायर बिग्रेड को कॉल करवाया था।पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले तीन युवकों ने सुबोध के साथ मारपीट की थी। आज शराब के नशे में उसने व उसके दोस्त द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी।पूरी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड वापस लौट गई थी।यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें