टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l कोरोना वायरस के देश में तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से कुल संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,502 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 325 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर साढ़े नौ हजार के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 153106 एक्टिव मामले हैं। 169798 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 9520 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि बीते एक दिन में 1,15,519 लोगों की कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग की गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें