सोमवार, 15 जून 2020

18 जून से फिर लॉकडाउन की खबरें गलत


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 18 जून से पूरी तरह लॉकडाउन की खबरों को गलत बताया है. लॉकडाउन के बारे में गृह मंत्रालय के हवाले से शेयर किए जा रहे पोस्ट को उसने अफवाह बताया है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की खबरें चल रही थीं. कहा जा रहा था कि केंद्र सरकारराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में चार सप्ताह के लिए पूरी तरह लॉकडाउन कर सकती है. इसके अलावा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भी बात कही जा रही थी.
मगर इस तरह के दावे को प्रेस सूचना ब्यूरो ने खारिज कर दिया है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि केंद्र सरकार का लॉकडाउन करने का मंसूबा नहीं है और इस तरह के पोस्ट फर्जी हैं. ब्यूरो के फैक्टचेक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “अफवाह फैलानेवालों से सावधान रहें.”  ब्यूरो ने वायरल हो रहे फेसबुक पोस्ट को शेयर किया है. जिसमें कहा जा रहा है कि इस बार 18 जून से होनेवाला लॉकडाउन पहले की तुलना में और ज्यादा सख्त होगा. इसके अलावा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भी बात का हवाला दिया जा रहा है. वायरल हो रहे पोस्ट में लोगों को 18 जून से पहले जरूरी काम निपटाने की भी सलाह दी जा रही है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...