बुधवार, 17 जून 2020

18 जून को मंगल का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा

गुरुवार, 18 जून की रात ग्रहों का सेनापति मंगल राशि बदलकर कुंभ से  मीन में प्रवेश करेगा। मंगल जब अशुभ होते हैं तो कई प्रकार की दिक्कतें देते हैं. वैवाहिक जीवन में कष्ट भर देते हैं. व्यक्ति को आर्थिक हानि और जॉब में दिक्कते प्रदान करते हैं. जमीन संबंधी मामलों में नुकसान देते हैं, आत्मबल में कमी लाते हैं और क्रोध में गलत कदम उठाने की परिस्थिति का निर्माण करते हैं. 18 जून को मंगल रात्रि 08 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मीन गुरु के स्वामित्व वाली राशि है और मंगल-गुरु दोनों मित्र हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार मंगल मीन में आ जाएगा, मकर राशि में स्थित शनि की तीसरी पूर्ण दृष्टि मंगल पर हो जाएगी। ऐसी स्थिति में प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा सकती है। मंगल का राशि परिवर्तन होने से जनता को नुकसान उठाना पड़ सकता है। जनता में सरकार के प्रति क्रोध रहेगा। मंहगाई कम होने के कोई आसार नहीं हैं। तेल, पेट्रोल, डीजल, चमड़े, केमिकल, दवाइयों के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। कर्ज के मामलों में कोई राहत नहीं होगी।
जानिए  मंगल का गोचर क्या असर डालेगा सभी 12 राशि के जातकों के जीवन पर। 
मेष राशि फलादेश 
मेष राशि के जातकों के लिए, मंगल पहले और अष्टम घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान यह आपके द्वादश भाव में गोचर करने जा रहा है, जिसे नुकसान, व्यय, अभूतपूर्व स्थितियों और विदेश यात्रा का घर माना जाता है। 
वृषभ राशि गोचरफल 
मंगल राशि के जातक जिसे मान-सम्मान, प्रशंसा और पुरस्कार का इंतजार कर रहे थे वो उन्हें मंगल के इस गोचर के दौरान मिल सकता है। मंगल इस समय आपके एकादश भाव में विराजमान है जोकि लाभ और सफलता का घर कहा जाता है।
मिथुन राशि फलादेश 
मिथुन राशि वालों के जातकों के लिये मंगल दशम भाव में गोचर करेगा। दशम भाव करियर और प्रोफेशन का भाव कहलाता है। इस भाव में मंगल दिग बली अवस्था में होता है।  
कर्क राशि भविष्यवाणी 
मंगल का गोचर आपके भाग्य, आध्यात्म और उच्च शिक्षा के नवम भाव में होगा। व्यावसायिक रूप से, यह गोचर उन जातकों के लिए बहुत फलदायी होने जा रहा है जो लंबे समय से नौकरी में बदलाव की तलाश में थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही थी।
सिंह राशि फलकथन सिंह राशि के जो लोग अनुसंधान के क्षेत्र में हैं, उनके लिये यह गोचर बहुत मददगार साबित होगा क्योंकि मंगल अनुसंधान, परिवर्तन के अपने आठवें घर में होगा। आपके कई बदलाव तेज़ी से हो सकते हैं जिन्हें सुखद नहीं कहा जा सकता, खासकर निवास से संबंधित।
कन्या राशि फलादेश 
यह गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए मिश्रित और रोचक परिणाम लाने वाला है। मंगल आपकी राशि के तृतीय और अष्टम भाव का स्वामी है और गोचर के दौरान यह आपके सप्तम भाव मेें रहेगा।  
तुला राशि भविष्यवाणी
मंगल का गोचर आपके षष्ठम भाव में होने जा रहा है। इस भाव से प्रतिस्पर्धा और शत्रुओं के बारे में विचार किया जाता है।  करने जा रहा है। चूंकि मंगल इस भाव का मुख्य कारक ग्रह है इसलिये यह आपको शुभ परिणाम प्रदान करेगा। 
वृश्चिक राशि फलकथन  मंगल आपकी राशि का स्वामी है और गोचर के दौरान यह आपके पंचम भाव में प्रवेश करेगा। इस भाव से आपकी बुद्धि, संतान आदि पर विचार किया जाता है। मंगल के पंचम भाव में गोचर के चलते आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे।  
धनु राशि फलादेश 
धनु राशि के जातकों के लिये मंगल का गोचर उनके चतुर्थ भाव में होगा। इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है और इससे आपकी माता के बारे में भी विचार किया जाता है।  
मकर राशि भविष्यवाणी
मंगल आपको साहस, वीरता प्रदान करेगा और उन बाधाओं से निपटने की आपको शक्ति देगा जो आपके सामने आती रहती हैं। क्योंकि मंगल का गोचर साहस और पराक्रम के आपके तृतीय भाव में हो रहा है।  
कुंभ राशि फलकथन  
मंगल कुंभ राशि के जातकों के उपचय भाव या कौशलता या कार्य कुशलता के भाव का स्वामी है। इस गोचर दौरान यह आपके द्वितीय भाव जिससे परिवार और धन का विचार किया जाता है में विराजमान होगा।  
मीन राशि फलादेश 
मंगल का गोचर मीन राशि के जातकों के लग्न भाव में होगा, मंगल की इस स्थिति के कारण आप भावनात्मक रुप से खुद को कमजोर महसूस कर सकते हैं। इस समय आप छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर भी आप आक्रामक हो सकते हैं 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...