गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )




मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया ।

प्राचीन भैरव मंदिर और शनि सिद्ध पीठ की महंत श्री नकली सिंह (गुरु जी ) के सानिध्य में एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । जिसमें शाहबुद्दीनपुर से कल्लरपुर स्थित बाबा भैरव मंदिर तक सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है ।

टी आर न्यूज इस मार्ग के निर्माण के लिए जिला प्रशासन से आगामी भैरव अष्टमी से पूर्व आग्रह करता है ।

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या



मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारों का कहना है कि कर्ज के बोझ में दबे होने के कारण व्यापारी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने व्यापारी के शव को झील से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार नगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी विनोद बाठला की झांसी रानी चौक के निकट नगली रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। पिछले कुछ समय में बाजार में पेमेंट नहीं होने और व्यापार में घाटा होने से विनोद बठला लाखों के कर्ज से दबा हुआ था। जिस कारण लेनदारों के टकड़े के कारण व्यापारी मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। उसके परिवार में भी इसी कारण तनाव का माहौल बना हुआ था। गुरुवार को व्यापारी विनोद बाठला अपने घर से सुबह साढे छह बजे मॉर्निंग वॉक के लिए कहकर निकले थे। शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड पर स्थित मोती झील में व्यापारी ने छलांग लगा दी। वहां पर सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों ने विनोद को मोतीझील में कूदते हुए देखकर शोर मचा दिया और मामले की जानकारी निकट की पुलिस चौकी पर दी। पुलिस जब तक मोती झील के पास पहुंची तब तक वहां काफी भीड जमा हो गयी थी। पुलिस ने लोगों की मदद से व्यापारी को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने व्यापारी की शिनाख्त होने पर परिवार को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। सूचना मिलते ही व्यापारी की पत्नी कंचन व अन्य परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। विनोद बाठला की से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यापारी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति पर कर्ज हो रहा था, जिसके कारण वह तनाव में चल रहे थे। सुबह के समय व्यापारी घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गए थे। इस घटना के बाद झांसी रानी चौक के निकट भी बाजार में शोक व्याप्त रहा।

मुजफ्फरनगर कल होगी जिलेभर मॉक ड्रिल

 मुजफ्फरनगर। मॉक ड्रिल को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। जनपद की अलग-अलग तहसीलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। 



उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले

लखनऊ।



उत्तर प्रदेश में सुबह आईपीएस और शाम को आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 

भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा विषयक टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन


 मुजफ्फरनगर। जिले में भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी तहसीलों में चयनित स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। आज दिनांक 18.09.2025 को जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी तथा आकस्मिक परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य को तीव्रता एवं प्रभावशीलता के साथ संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि अभ्यास के दौरान भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक दुर्घटना) अथवा आगजनी की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित रिस्पॉन्स हेतु विभागीय समन्वय, संसाधनों का कुशल प्रयोग, संचार व्यवस्था तथा राहत दलों की सक्रियता समयबद्ध रूप से प्रभावी हो। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा की किसी भी स्थिति में जनता की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए, सभी अधिकारीगण तत्परता, संवेदनशीलता एवं टीम भावना के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त  गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर कल कई मोहल्लों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

 


मुजफ्फरनगर । 19 सितंबर दिन शुक्रवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा मौहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। काफी मौहल्लों में बिजली की आपूर्ति बंद रहने से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है बिजली के साथ-साथ पानी की भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिसके चलते बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए सूचना जारी कर दी है जिससे आम जनमानस पानी आदि की व्यवस्था समय से कर सके। सूचना के अनुसार कुछ मौहल्लों में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी, तो कुछ मौहल्लों में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 


इन क्षेत्रों में 11 बजे से बिजली बंद 

कल दिनांक-19.09.2025 (शुक्रवार) को 33/11 केवी उपकेन्द्र रुड़की रोड़ पर अनुरक्षण व परीक्षण कार्य कार्य हेतु परीक्षण टीम द्वारा किया जायेगा, जिस कारण उक्त उपकेन्द्र से पोषित सभी फीडरो पर प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक शट डाउन रहेगा, जिस कारण उक्त उपकेन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला रामपुरी, जनकपुरी, आनन्दपुरी, मदीना कालोनी, जाकिर कालोनी, रुडकी रोड आदि सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इन क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे से बिजली बंद 

कल दिनाँक-19.09.2025 (शुक्रवार) को 33/11 केवी उपकेन्द्र न्यू रुड़की रोड़ पर अनुरक्षण व परीक्षण कार्य कार्य हेतु परीक्षण टीम द्वारा किया जायेगा, जिस कारण उक्त उपकेन्द्र से पोषित सभी फीडरो पर दोपहर 15:00 बजे से दोपहर 17:00 बजे तक शट डाउन रहेगा, जिस कारण उक्त उपकेन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला साकेत, मल्हुपुरा, हाजीपुरा, सरवट, इन्द्रा कालोनी, फ्रेण्ड्स कालोनी, जसवंतपुरी आदि सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

मुजफ्फरनगर दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की सख्ती

 


आर्यसमाज रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर्यसमाज रोड पर यातायात पुलिस ने एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से फैलाए गए अतिक्रमण को हटाया गया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा सड़क पर अतिक्रमण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में टीएसआई तरुण कुमार, टीएसआई महेश कुमार, टीएसआई देवकी नंदन, संदीप चौधरी, गौरव कुमार, अतेंद्र कुमार व दीपक कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जा चुके हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

सऊदी-पाकिस्तान के बीच रक्षा समझौता, मिलकर हमले का जवाब देंगे

 


रियाद। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने रक्षा समझौते पर साइन करने के बाद एकदूसरे को गले लगाया।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक रक्षा समझौते पर साइन किए। इस समझौते के तहत एक देश पर हमला दूसरे पर भी हमला माना जाएगा।

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, दोनों देशों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि यह समझौता दोनों देशों की सुरक्षा बढ़ाने और विश्व में शांति स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच डिफेंस कॉर्पोरेशन भी डेवलप किया जाएगा। इस समझौते के तहत मिलिट्री सहयोग किया जाएगा। इसमें जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी शामिल है। सऊदी अरब और पाकिस्तान के रक्षा समझौते पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को इसकी जानकारी पहले से थी।

मसूरी रोड पर देर रात तैयार हुआ बेली ब्रिज, छोटे वाहनों का आवागमन शुरू

 


देहरादून। मसूरी राजमार्ग पर शिव मंदिर के पास क्षतिग्रस्त हुए पुल की जगह पर लोनिवि ने रिकॉर्ड समय में बेली ब्रिज तैयार कर दिया है। मंगलवार देर रात को बेली ब्रिज तैयार करने का कार्य शुरू किया गया था, जबकि बुधवार देर रात को इसे तैयार कर दिया गया। फिलहाल, मसूरी राजमार्ग पर छोटे वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई भारी वर्षा से शिव मंदिर के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके साथ ही पानीवाला बैंड से आगे और अन्य स्थान पर भी राजमार्ग क्षतिग्रस्त हुआ था।शिव मंदिर के पास बेली ब्रिज ब्रिज को ऋषिकेश स्थित विभाग के भंडार से मंगाया गया। इसके साथ ही मंगलवार देर शाम से ब्रिज तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया था।


बुधवार शाम को जिलाधिकारी सविन बंसल भी मसूरी रोड पर पहुंचे और ब्रिज तैयार करने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मसूरी मार्ग यातायात के लिहाज से बेहद अहम है।

लिहाजा, बेली ब्रिज को खड़ा करने का काम युद्धस्तर पर किया जाए। उम्मीद के अनुरूप ही लोनिवि की मशीनरी ने बेली ब्रिज में अपेक्षित तेजी दिखाते हुए देर रात तक इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही मसूरी रोड के सभी हिस्सों को यातयात के लिए सुचारु कर दिया गया है।

इसके बाद अब बेली ब्रिज के नीचे वाले भाग से नए सिरे से पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके लिए अभी कार्ययोजना तैयार की जानी शेष है।

हालांकि, बेली ब्रिज तैयार कर दिए जाने से स्थानीय नागरिकों के साथ ही पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि, मुख्य मार्ग से आवागमन बाधित हो जाने से तमाम पर्यटक मसूरी क्षेत्र में ही फंसे थे।


मुजफ्फरनगर 46 करोड 55 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले शातिर गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा टाई, ईडी, सीबीआई के अधिकारी बनकर वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 33,33,000 रुपयें की ठगी करने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 सिमकार्ड, 21 एटीएम व डेबिट कार्ड, 15 बैंक पासबुक, 13 मोबाईल फोन, 03 चैकबुक, 2 नोटबुक, 1 वाईफाई राऊटर, 1 लेन केबिल, 01 स्कूटी, 99,500/- रुपये नगद बरामद किए हैं ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धाथ ने बताया कि 11 सितंबर को वादी रिटायर्ड इंजीनियर राजेंद्र गोयल द्वारा थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके फोन पर एक कॉल आयी जिसमें स्वंय को ज्त्।प्/ म्क् का अधिकारी बताते हुए कहा गया कि आपके द्वारा कैनरा बैंक में खाता खुलवाया गया है, जिसमें अवैध धन का लेन- देन बडी मात्रा में आपके द्वारा किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना दरियागंज दिल्ली पर आपके विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है, जबतक आपकी जाँच होगी तबतक आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है। इसके बाद दरियागंज पुलिस थाना, दिल्ली का लोगो लगा व्हाटसएप काल वादी पर आया, जिसमें अपने आपको दरियागंज थाने का अफसर बताया तथा उपरोक्त केनरा बैंक के खाते में अवैध धन के लेन-देन की बात कही तथा इस बाबत वादी मुकदमा से एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर लिया कि उसके द्वारा कोई भी अवैध गतिविधि नहीं की गयी है, इसके उपरान्त सीबीआई अफसर का व्हाटसएप काल आया, जिसपर भी ब्ठप् का स्व्ळव् लगा था, इसके द्वारा भी वही बात दोहराई गयी तथा वादी मुकदमा से फिर लिखित में एक प्रार्थना पत्र लिया गया तत्पश्चात न्यायालय का लोगो लगा नम्बर से व्हाटसएप काल आया जिनके द्वारा अपने आप को माननीय न्यायालय का जज बताते हुए खातों में अवैध लेनदेन की बात कही गयी तथा न्यायालय के सील मोहर लगे हुए एक कूट रचित लैटर पीडीएफ के माध्यम से मुकदमा वादी को भेजी गयी, जिसमें डिजिटल अरेस्ट होने जैसी बातें लिखी थी तथा केस को पूरा खत्म करने के नाम पर वादी को डरा धमकाकर तथा भय में डालकर 33.33 लाख रुपये ठग लिये। इस प्रकार वादी मुकदमा से न्यायालय के न्यायाधीश बनकर वादी को मनी लांडिग के फर्जी मामले में फंसाकर डिजिटल अरेस्ट करते हुए 33,33,000/- रूपयों की धोखाधडी की गयी वादी से प्राप्त तहरीर केआधार पर थाना साइबर क्राइम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318(4),351 बीएनएस व 66सी,66डी आइटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2025 को उक्त घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर पुरकाजी बाइपास से भैंसानी मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 39 अदद सिमकार्ड, 21 एटीएम/ डेबिट कार्ड, 15 बैंक पासबुक, 13 मोबाईल फोन, 03 चैकबुक, 02 नोटबुक, 01 वाईफाई राऊटर, 01 स्।छ ब्।ठस्म्, 01 स्कूटी, 99,500/- रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम निखिल गोयल पुत्र नरेश गोयल निवासी म0नं0 381 आनन्द विहार, गंगानगर थाना ऋषिकेश कोतवाली, जनपद देहरादून, उत्तराखण्ड, उम्र करीब 32 वर्ष व हरप्रीत सिंह उर्फ हर्ष पुत्र चरनजीत सिंह मान निवासी पावर हाऊस चौक डोकरी घाटपारा थाना जद्दलपुर जनपद बस्तर छत्तीसगढ, उम्र करीब 24 वर्ष बताए गए हैं। फरार अभियुक्त का नाम राजू निवासी भिलाई छत्तीसगढ हाल पता ऋषिकेश है।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा साथी राजू निवासी भिलाई छत्तीसगढ जो वर्तमान में ऋषिकेश में ही रहता है, वह इस कार्य का सरगना है राजू ही छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, आदि राज्यों से बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पासबुक, चैकबुक, सिमकार्ड , आदि भोले भाले लोगों को लालच देकर प्राप्त कर उनमें विदेशों में बैठे साइबर ठगों से सांठ गांठ कर पैसे डलवाता है, जिन्हें हम लोग एटीएम, चैक, आदि के माध्यम से कैश के रुप में निकाल लेते है, तथा निखिल गोयल व राजू उपरोक्त मिलकर अपना हिस्सा काटकर बाकि बचे पैसों की यूएसडी खरीद कर विदेश में बैठे साइबर ठगों को भेज देते है। अभियुक्तगण से बरामद बैंक खातों के विरुद्ध अभी तक 46 करोड 55 लाख 09 हजार 191 रुपये की ज्ञात धोखाधडी की करीब 44 शिकायतें दर्ज है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष उर्फ हरप्रीत उपरोक्त द्वारा भी अपने यूको बैंक के खाता सं0 25790110108932 को साइबर अपराध में प्रयोग किया गया है, जिस पर 1 करोड 91 लाख 85 हजार रु0 की धोखाधडी की कई राज्यों से 4 शिकायतें दर्ज है तथा थाना साइबर क्राइम द्वारा अन्य शिकायतों/ अभियोगों की जानकारी भी की जा रही है। 

 


अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज शिकायतों शिकायतों का विवरणः-

1. खाता सं0 8111763425, के विरुद्ध 26 करोड 29 लाख 70 हजार 450 रु0 की धोखाधडी की 07 शिकायतें 

2. खाता सं0 8110679816, के विरुद्ध 5 करोड 41 लाख 60 हजार रु0 की धोखाधडी की 02 शिकायतें 

3. खाता सं0 60494332366, के विरुद्ध 3 करोड 43 लाख 50 हजार रु0 की धोखाधडी की 03 शिकायतें 

4. खाता सं0 8095146054, के विरुद्ध 3 करोड 36 लाख 53 हजार रु0 की धोखाधडी की 01 शिकायत

5. खाता सं0 5792695072, के विरुद्ध 2 करोड 95 लाख रु0 की धोखाधडी की 09 शिकायतें 

6. खाता सं0 25790110108932, के विरुद्ध 1 करोड 91 लाख 85 हजार रु0 की धोखाधडी की 04 शिकायतें 

7. खाता सं0 8111743181, के विरुद्ध 1 करोड 72 लाख 50 हजार 491 रु0 की धोखाधडी की 04 शिकायतें 

8. खाता सं0 8125589722, के विरुद्ध 44 लाख 07 हजार रु0 की धोखाधडी की 01 शिकायत

9. खाता सं0 8111917842, के विरुद्ध 43 हजार 250 रु0 की धोखाधडी की 01 शिकायत

10. खाता सं0 8093582796, के विरुद्ध 42 लाख 65 हजार रु0 की धोखाधडी की 02 शिकायतें

11. खाता सं0 8113858861, के विरुद्ध 42 लाख रु0 की धोखाधडी की 03 शिकायतें

12. खाता सं0 110205384684, के विरुद्ध 15 लाख 25 हजार रु0 की धोखाधडी की 07 शिकायतें

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...