मंगलवार, 2 सितंबर 2025

उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को मंजूरी

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जवाबदेह बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कुल 15 प्रस्तावों को स्वीकृति दी, जिसमें कम्पनीज एक्ट-2013 के सेक्शन-8 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम लिमिटेड के गठन को मंजूरी दे दी गई। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी होगी, जिसे नान-प्रॉफिटेबल संस्था के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके माध्यम से अब आउटसोर्सिंग एजेंसियों का चयन सीधे विभाग नहीं करेंगे, बल्कि निगम जेम पोर्टल के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से एजेंसी का चयन करेगा। आउटसोर्स कर्मचारियों का चयन तीन वर्ष के लिए किया जाएगा। कर्मचारियों को 16 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है। इस निर्णय के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक कर्मचारी को उसका पूरा हक मिले और उसका भविष्य सुरक्षित रहे। यह निर्णय न केवल लाखों युवाओं को बेहतर अवसर देगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार और सुशासन का नया मॉडल भी स्थापित करेगा।

पारिवारिक संपत्ति बंटवारे में नहीं पड़ेगा भारी शुल्क, प्रदेश में बनेंगे टीवी-मोबाइल पार्ट्स

 


 लखनऊ। देश में बड़ी संख्या में लोग संयुक्त या अविभाजित संपत्ति के मालिक हैं। मौजूदा समय में इन संपत्तियों का बंटवारा अक्सर लिखित और पंजीकृत दस्तावेज के बजाय आपसी सहमति से किया जाता है। ऊंचे शुल्क के कारण लोग विभाजन विलेख दर्ज नहीं कराते और मामला अदालतों तक पहुंच जाता है। सरकार का मानना है कि शुल्क घटने से लोग पंजीकरण के लिए आगे आएंगे और विवाद कम होंगे। परिवारों में आपसी सौहार्द्र बढ़ेगा। 

यूपी में बनेंगे टीवी, मोबाइल और लैपटाप के कंपोंनेट्स 

 राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स घटक विनिर्माण नीति-2025 को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस नीति का मकसद प्रदेश को केवल इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की असेंबली सेंटर तक सीमित नहीं करना है बल्कि इलेक्ट्रानिक्स कंपोनेंट्स निर्माण के गढ़ के रूप में विकसित करना है। नीति के तहत प्रस्तावित प्रोत्साहनों और रियायतों की अवधि में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है। जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है।

मुजफ्फरनगर वैश्य सभा चलाएगी सदस्यता अभियान, नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न


मुजफ्फरनगर। वैश्य सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं नवनियुक्त महामंत्री विश्वदीप गोयल का सम्मान किया गया। अध्यक्ष एवं महामंत्री ने समाजबंधुओं ने कहा कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और युवाओं को आगे लाने का काम किया जाएगा।

आलू मंडी में अंशुमान अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर (रजि.) के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं नवनियुक्त महामंत्री विश्वदीप गोयल का फूलमालाएं पहनाकर तथा पटका ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सभा का संचालन नीरज बंसल ने किया तथा अध्यक्षता संदीप अग्रवाल ने की।

कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल ने कहा कि हम सदैव तन, मन और धन से समाज के साथ खड़े रहेंगे। जब भी समाज को हमारी आवश्यकता होगी, हम कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देंगे। अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं महामंत्री विश्वदीप गोयल एवं ने समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से युवाओं को आगे लाने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्रहित और सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है, चाहे वह राजस्व संग्रह हो, गरीब तबके की मदद हो अथवा कन्याओं के विवाह का सहयोग, वैश्य समाज हर क्षेत्र में समाजसेवा हेतु तत्पर रहता है। शिशुकांत गर्ग एवं नीरज बंसल ने अध्यक्ष एवं महामंत्री का आभार प्रकट किया।

मुजफ्फरनगर बारिश के चलते बुधवार का स्कूलों में अवकाश घोषित

 


मुजफ्फरनगर। लगातार हो रही भारी बारिश के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार, 3 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के जरिए आदेश जारी किए। ये निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और सभी स्कूल प्रबंधन को इन्हें पालन करना अनिवार्य होगा।

कोरोना से मौत बताकर पत्नि के कत्ल में आरोपी पति को दस साल कैद


मुजफ्फरनगर। दहेज हत्या मे पति आस मोहम्मद को दस  वर्ष की सज़ा 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी ने कोरोना  में हुई मौत बताकर शव को कब्रिस्तान में दबा दिया था बाद में पुलिस ने शव निकाल कर परीक्षण के लिए भेजा था। 

गत 6 जून 2020 को थाना भौराकलां  के ग्राम शिकार पुर मे विवाहिता तबस्सुम पत्नी आस मोहम्मद की दहेज की मांग पूरी न होने पर गला घोंट कर हत्या करके कोराना बीमारी से मौत बताकर कब्रिस्तान में दफन करने के मामले मे आरोपी पति आस मोहम्मद को दस वर्ष की सज़ा व 56 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। जबकि आरोपी सास शमीम देवर इन्साफ को सबूत के अभाव मे बरी करदिया है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी निशांत सिंगला की कोर्ट में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार त्यागी ने पैरवी की। 

अभियोजन पक्ष की कहानी के अनुसार विवाहिता   तबस्सुम पत्नी आस मोहम्मद को दहेज की मांग पूरी न होने पर  ससुराल वालों ने गला घोट कर हत्या कर दी और बीमारी कारों ना से मौत बता कर कब्रिस्तान में दबा दिया  पुलिस ने जांच के दोरान कबर से शव निकाल कर परीक्षण कराया जांच में गला दबा कर हत्या का मामला पाया गया। 

पंजाब के लिए राहत सामग्री लेकर भाकियू का प्रतिनिधि मंडल रवाना

 


मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की ओर से पंजाब के किसानों को बड़ी मदद भेजी गई है। 100 कुंतल गेहूं, 20 कुंतल चावल और 10 कुंतल दाल व ₹100000 नगद लेकर भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पुरकाजी क्षेत्र से आज रवाना हुआ। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रतिनिधि मंडल को रवाना किया। 

बघरा में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत


मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। 

तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में सड़क हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय आदित्य पाल पुत्र पप्पू पाल, निवासी छतैला की मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बारिश के साथ उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से बढी ठंड


देहरादून। सोमवार को हुई बारिश के बार पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सोमवार को देर शाम बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर ठंड पड़ने लगी है और लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पेट्रोल पंपों पर जाकर हेलमेट न लगाने वालों के चालान काटे


मुजफ्फरनगर। नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम का सख़्ती से पालन कराने के लिए सरकार ने फिर अभियान शुरू किया है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में चालकों को जागरूक किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। पहले दिन काफी चालकों के चालान काटे गए और आज हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने पेट्रोल पंपों पर जाकर हेलमेट ने लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चालान भी काटे मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस अभियान को लेकर सख्त मूड में है और लगातार लोगों को यातायात के प्रति जागरुक कर रही है तो वही चालान भी काट रही है।

बालाजी महाराज की कृपा से होगा भाग्योदय : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉 जय श्री महाकाल 🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻मंगलवार, ०२ सितम्बर २०२५🌻



सूर्योदय: 🌄 ०६:११

सूर्यास्त: 🌅 ०६:४३

चन्द्रोदय: 🌝 १५:०१

चन्द्रास्त: 🌜२४:५८

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)

मास 👉 भाद्रपद 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 दशमी (२७:५३ से एकादशी)

नक्षत्र 👉 मूल (२१:५१ से पूर्वाषाढ)

योग 👉 प्रीति (१६:४० से आयुष्मान)

प्रथम करण 👉 तैतिल (१५:२२ तक) 

द्वितीय करण 👉 गर (२७:५३ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 सिंह 

चंद्र 🌟 धनु 

मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 सिंह (उदय, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ 

केतु 🌟 सिंह

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५१ से १२:४२

अमृत काल 👉 १४:५६ से १६:४०

रवि योग 👉 पूरे दिन

विजय मुहूर्त 👉 १४:२४ से १५:१४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३८ से १९:०१

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३८ से १९:४६

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५४ से २४:३९

राहुकाल 👉 १५:२७ से १७:०३

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०९:०५ से १०:४१

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:२७ से ०९:१८

होमाहुति 👉 शुक्र (२१:५१ से शनि)

दिशा शूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (२७:५३से पृथ्वी)

चन्द्र वास 👉 पूर्व

शिववास 👉 सभा में (२७:५३ से क्रीड़ा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ - रोग २ - उद्वेग

३ - चर ४ - लाभ

५ - अमृत ६ - काल

७ - शुभ ८ - रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ - काल २ - लाभ

३ - उद्वेग ४ - शुभ

५ - अमृत ६ - चर

७ - रोग ८ - काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

दशावतार (व्रत) जयन्ती, तेजा दशमी, बाबा रामदेव की ४०० वीं जयन्ती, धूप दशमी (जैन), मेला सांवलिया सेठ (3) दिन, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण, विवाहादि मुहूर्त कन्या ल० (प्रातः ०६:१२ से प्रातः ०८:५७ तक), धनु-मेष ल० (दोपहर ०३:२५ से ०९:५१ तक) आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २१:५१ तक जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (भ, भी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (भू, धा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

सिंह - २८:४५ से ०७:०४

कन्या - ०७:०४ से ०९:२१

तुला - ०९:२१ से ११:४२

वृश्चिक - ११:४२ से १४:०२

धनु - १४:०२ से १६:०५

मकर - १६:०५ से १७:४६

कुम्भ - १७:४६ से १९:१२

मीन - १९:१२ से २०:३६

मेष - २०:३६ से २२:०९

वृषभ - २२:०९ से २४:०४+

मिथुन - २४:०४+ से २६:१९+

कर्क - २६:१९+ से २८:४१+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

मृत्यु पञ्चक - ०५:५४ से ०७:०४

अग्नि पञ्चक - ०७:०४ से ०९:२१

शुभ मुहूर्त - ०९:२१ से ११:४२

रज पञ्चक - ११:४२ से १४:०२

शुभ मुहूर्त - १४:०२ से १६:०५

चोर पञ्चक - १६:०५ से १७:४६

शुभ मुहूर्त - १७:४६ से १९:१२

रोग पञ्चक - १९:१२ से २०:३६

चोर पञ्चक - २०:३६ से २१:५१

शुभ मुहूर्त - २१:५१ से २२:०९

रोग पञ्चक - २२:०९ से २४:०४+

शुभ मुहूर्त - २४:०४+ से २६:१९+

मृत्यु पञ्चक - २६:१९+ से २७:५३+

अग्नि पञ्चक - २७:५३+ से २८:४१+

शुभ मुहूर्त - २८:४१+ से २९:५५+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये भाग्योन्नति कारक रहेगा। पिछली गलतियों से सीख लेकर ही आज नए कार्य आरंभ करेंगे। मध्यान तक का समय व्यवसाय के लिए उदासीन रहेगा इसके बाद कार्यो में व्यवस्तता बढ़ेगी आर्थिक लाभ आज आवश्यकता से अधिक ही होगा। कार्य क्षेत्र पर आज नई मशीनरी अथवा अन्य उपकरण की खरीद हो सकती है। घर मे भी आज धन धान्य की वृद्धि होगी इन सब पर खर्च भी अधिक रहेगा लेकिन आय संतुलित होने से निश्चिन्त रहेंगे। पारिवारिक माहौल प्रसन्नता दायक रहेगा लेकिन अपने अकड़ू व्यवहार से स्वयं अपना हास्य करवाएंगे।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप सेहत को लेकर लापरवाही करेंगे इसके परिणाम आगे गंभीर भी हो सकते है। प्रातः काल से ही शरीर मे स्फूर्ति की कमी अनुभव होगी जिसके चलते दैनिक कार्य भी विलम्ब से पूर्ण होंगे। काम-धंधे की गति भी मध्यान तक सुस्त रहेगी संध्या के समय धन लाभ की संभावना बन रही है परन्तु आपके अड़ियल व्यवहार के कारण बने बनाये सौदे बिगड़ भी सकते है। घर मे किसी ना किसी के बीमार रहने से अतिरिक्त भाग-दौड़ करनी पड़ेगी दवाइयों पर भी खर्च होगा। लघु यात्रा के प्रसंग भी उपस्थित होंगे यथा संभव टालने की कोशिश करें। गहरे जल एवं ऊँचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपको लगभग प्रत्येक कार्यो में विजय दिलाएगा जिस कार्य में हानि हो उसका कारण कोई अन्य व्यक्ति ही रहेगा। आर्थिक रूप से आज का दिन संतोषजनक रहेगा। व्यवसायियों को धन की प्राप्ति रुक रुक कर होती रहेगी वाणी की मिठास लाभ दिलाने में सहायक बनेगी। नौकरी वाले लोगो को किसी सहकर्मी का कार्य भी करना पड़ेगा इससे थोड़ी असुविधा तो बनेगी लेकिन लाभ भी मिलेगा। महिलाये आज वैसे तो प्रसन्न ही रहेंगी परन्तु इच्छा पूर्ति ना होने पर चुभने वाली बातें बोलकर घर का माहौल खराब करेंगी। सेहत सामान्य रहेगी। 


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिऐ अपेक्षा अनुसार तो नही फिर भी संतोषजनक रहेगा। प्रातः काल से ही किसी से पुराने विवाद के कारण मन विचलित रहेगा फिर भी विवेक शक्ति आज जागृत रहने पर किसी भी बात को ज्यादा तूल नही देंगे। कार्य क्षेत्र पर छोटी मोटी समस्याएं बनी रहेंगी फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आमद हों जायेगी। नौकरी पेशा जातक आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे कुछ ना कुछ युक्ति लगाते रहेंगे इसमें आंशिक रूप से ही सफलता मिल सकेगी। महिलाये घरेलू कार्यो के साथ ही आध्यात्म में भी मगन रहेंगी। दूर रहने वाले स्वयजनो से शुभ समाचार मिलेंगे महिलाओ को जलन भी रहेगी। 


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपके विचार तो उच्च रहेंगे परन्तु कर्म इसके अनुरूप ना होने से अन्य लोगो की तुलना में स्वयं को पिछड़ा अनुभव करेंगे। आज आप अपनी पुरानी गलतियों की समीक्षा कर पश्चाताप भी करेंगे महिलाये भी अपने मन मे ही खोई रहेंगी कार्य के बीच मे टोकाटोकी करने से झगड़ भी पड़ेंगी। आज आपको सहयोग करने वालो की कमी नही रहेगी लेकिन अहम की भावना के चलते किसी का सहयोग लेना पसंद नही करेंगे। आज कार्य व्यवसाय में परिश्रम के बाद ही संतोष जनक स्थिति हांसिल कर पाएंगे। धन लाभ आंशिक मात्रा में परन्तु आवश्यकता के समय हो जायेगा। 


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भी आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। दिन भर किसी ना किसी कारण से मन बेचैन रहेगा। परिवार में भी सदस्यों के बीच मनमुटाव रहेगा स्त्री वर्ग से कलह होगी। महिलाओ का गुस्सैल एवं जवाबदेने का व्यवहार माहौल को ज्यादा खराब करेगा। आज मौन साधन कलह से बचने का उत्तम उपाय है। कार्य व्यवसाय से भी आज ज्यादा उम्मीद ना करें धन लाभ बहुत इंतजार के बाद होगा जोकि खर्चो के हिसाब से नाकाफी रहेगा। सेहत भी आज डांवाडोल ही रहेगी थकान एवं शारीरिक शिथिलता कार्यो में बाधा डालेगी। सरकार विरोधी अनैतिक कार्यो से दूर रहें मान भंग की संभावना है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। दिन के आरंभ में कुछ कार्यो को लेकर दुविधा होगी लेकिन शीघ्र ही किसी अनुभवी का मार्गदर्शन मिलने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। शेयर अथवा अन्य जोखिम वाले कार्यो से अकस्मात लाभ होने की सम्भावना है। भागीदारी के कार्य से भी आशाजनक प्रगति होगी। नौकरी अथवा व्यवसाय से जुड़ी महिलाओ में आज अन्य लोगो के प्रति हीन भावना रहेगी जिससे प्रेम सम्बन्धो में खटास आएगी। संध्या का समय मनोकामना पूर्ति वाला रहेगा परन्तु थकान अधिक रहने से उत्साहीनता दिखायेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर निर्भर रहेगा। लंबी यात्रा की योजना बनेगी। 


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिये आर्थिक उलझनों से भरा रहेगा फिर भी आज जिस व्यक्ति से कोई उम्मीद नही रखेंगे वह भी आपके लिए किसी ना किसी प्रकार से सहायक बनेगा लेकिन आज आप अपने उदासीन व्यवहार से बने बनाए लाभ के अवसर हाथ से निकाल देंगे बाद में इसकी ग्लानि भी होगी। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु धन को लेकर आज ज्यादा चिंतित रहेंगे आपकी परेशानी का हल शीघ्र ही निकल भी जाएगा महिलाये आर्थिक मामलों में मददगार रहेंगी। महिला मित्र भी आवश्यकता पड़ने पर सहायता के लिये स्वयं आगे आएंगी। परिवारक सदस्यों का महत्त्व जानेंगे। सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी आलस्य करेंगे।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन पूरी तरह आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा। व्यवसायी वर्ग आज खुल कर निर्णय ले सकेंगे। आज दुसरो के भरोसे कार्य ना छोड़े अन्यथा अधूरे रह सकते है स्वयं के बल पर लिए निर्णयों में जरूर सफलता मिलेगी। आर्थिक रूप से भी आज का दिन लाभदायक रहेगा। एक से अधिक स्त्रोत्रों से धन की आमद होगी। उधारी के व्यवहारों में कमी आने के साथ ही आज धन कोष में वृद्धि भी कर पाएंगे। परिवार में अविवाहितों के लिए योग्य रिश्ते आएंगे। घरेलू जीवन सुखदायक रहेगा। महिलाये घर मे अपनी चलाएंगी फिर भी सभी कार्य स्वयं के बल पर ही पूर्ण कर लेंगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप अपने लापरवाह रवैये के कारण सेहत के साथ धन की हानि भी करवाएंगे। आज आप जिस भी कार्य का निर्णय लेंगे उनमे से अधिकांश गलत साबित होंगे। आज किसी मित्र परिचित के दुख में सहभागी भी बनेंगे सार्वजनिक जीवन ज्यादा व्यस्त रहेगा जिससे स्वयं के कार्य अधूरे रह सकते है। नौकरी वाले लोग अपनी जीवन शैली से असंतुष्ट रहेंगे वही व्यवसायी वर्ग भी आज कारोबारी उठापटक से ऊबन अनुभव करेंगे धन लाभ के लिए किसी की मान गुहार करनी पड़ेगी। महिलाये बीमार व्यक्ति की तीमारदारी के साथ ही परिवार में बिखरे माहौल को समेटने में व्यस्त रहेंगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपको आकस्मिक लाभ की प्राप्ति कराएगा। विरोधीयो की भी आपके आगे दाल नही गलेगी। नौकरी पेशा जातको के साथ ही आज व्यवसायियों को भी आवश्यकता पड़ने पर महिलाओ की विशेष मदद मिलेगी। बुजुर्ग का सहयोग मिलने से संतानो की तरफ से निश्चिन्त रहेंगे। कार्य व्यवसाय के साथ ही आज रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने के चक्कर मे अधिक दौड़-धूप करनी पड़ेगी। खर्च भी बजट से अधिक करने पड़ेंगे परन्तु आय भी होने से ज्यादा अखरेंगे नही। धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी व्यस्तता के चलते अधिक समय नही दे पाएंगे धार्मिक अनुष्ठानों भाग लेने अथवा देवदर्शन के योग है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन भी आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी परन्तु इसके लिए शारीरिक एवं बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। बैठे बिठाए राय देने वाले भी आज अधिक मिलेंगे इनको अनदेखा कर अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें परिश्रम का उचित फल अवश्य मिलेगा। नौकरी वाले लोगो को भाग-दौड़ अधिक रहेगी अधिकारी वर्ग आपके निर्णयों से सहमत रहेंगे आज अधिकारियों से अपना काम निकालने के लिये भी दिन उपयुक्त है। धन लाभ जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात होगा। महिलाये परिवार के लिए सहयोगी रहेंगी सेहत थोड़ी शिथिल होने पर भी कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

Featured Post

उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को मंजूरी

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जवाबदेह बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्...